दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा शाखा रामपुर द्वारा हमारी सेवा में लगे हुए पुलिसकर्मियों एवं बाहर जिलों से आ रहे लोगों को खाने की व्यवस्था कराई गई इसके अतिरिक्त रात्रि में जगह -जगह लगे पुलिस पिकेट को चाय एवं रस की व्यवस्था भी कराई गई अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के , जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा खाना एवं चाय की व्यवस्था की जा रही है जोकि 14 अप्रैल 2020 तक चलेगी उन्होंने बताया कि हमारे साथ, हमारे संस्था के सभी पदाधिकारी जी जान से इस वैश्विक माहवारी से लड़ने के लिए जो योद्धा लगाए गए हैं हम उन सभी को नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, किस वैश्विक महामारी को शीघ्र अति शीघ्र ठीक करें, इसमें सहयोगी के रूप में, गौरव अग्रवाल पुराना गंज, नगर अध्यक्ष कुशल गुप्ता, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष, आलोक अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, के अतिरिक्त समय-समय पर सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
No comments:
Post a Comment