दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन होने के बाद गरीबों की मदद के लिए भाजपा कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ऐसे परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे, जो प्रतिदिन कमाने वाले लोग हों। भूख से किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। एक कार्यकर्ता पांच परिवारों की देखरेख करेगा। इसको लेकर जिलाध्यक्ष ने जिला स्तरीय कमेटी गठित कर दी है।भाजपा ने अपने संगठन के स्तर पर भी लोगों की मदद के लिए योजना बनाई है। इस बावत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए हैं, जिसके बाद जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा का संगठन जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत है। ऐसे में संगठन के लिहाज से भी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जो सक्षम हैं वे अपने क्षेत्र के ऐसे पांच परिवारों की देखरेख करेंगे, जो दिहाड़ी मजदूर हैं और उनकी जीविका उनकी हर रोज की कमाई पर निर्धारित है। ऐसे लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पात्र होने के बाद भी अपने बीपीएल कार्ड नहीं बनवा सके हैं, उनकी भी मदद की जाएगी।
No comments:
Post a Comment