Tuesday, March 31, 2020

लखनऊ में कल से होगी और सख्ती, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश लाॅकडाउन‌ का मजाक बनाकर गलियों में दिन भर टहला करतें हैं युवक






पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 लखनऊ। लखनऊ की सड़कों पर पुलिस अब होगी कल से ज्यादा सख्त। पैदल चलने पर भी लखनऊ की सड़कों पर होगी मनाही। विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही लखनऊ की सड़कों पर निकलने की मिलेगी अनुमति। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दिए सख्त निर्देश। सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को भी रोका जाएगा। पलायन कर रहे लोगों को बैरियर पर रोककर भेजा जाएगा शेल्टर होम। बताते चलें कि लखनऊ में आज कोरोना का नया मरीज मिलने से लखनऊ में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है।

      लखनऊ के कुछ क्षेत्रों खासकर पुराने लखनऊ के दरगाह, काजमैन, चौपटियां, एवं अकबरी गेट, चौक, बाजारखाला, मेंहदीगंज, भवानीगंज, टिकैतगंज, ऐशबाग, नक्खास, कश्मीरी मोहल्ला, राजाबाजार आदि मोहल्लों की अंदरूनी गलियों में लाॅकडाउन को लोगों ने मजाक बना रखा है। यहां दिन भर गलियों में लोगों का हुजूम टहला करता है, कहीं-कहीं पर दरोगा सिपाही के गली में निकलने पर थोड़ी देर के लिए लोग हट जाते हैं फिर मजमा लगा लेते हैं। सहादतगंज के बुनियाद‌बाग में तो शाम को युवक क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। बाजारखाला के भवानीगंज एवं मेंहदीगंज मोहल्ले में पुलिस के लगभग न के बराबर आने का फायदा उठाकर दिनभर लोग सड़क पर टहला करतें हैं।

लखनऊ की सड़कों पर पुलिस होगी ज्यादा सख्त  पैदल चलने पर भी लखनऊ की सड़कों पर होगी मनाही  विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही लखनऊ की सड़कों पर निकला जा सकेगा   सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को रोका जाएगा   पला यन कर हे लोगों को बैरियर पर रोककर भेजा जाएगा शेल्टर होम  पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सभी अफसरों और थाना प्रभारी को दिए आदेश


 

 



 



No comments:

Post a Comment