Saturday, March 28, 2020

लखनऊ लॉक डाउन के बाद भी नही दिख रहा लॉक डाउन का असर पुलिस के मना करने पर भी लखनऊ वासी  लॉक डाउन का कर रहे उंलंघन




*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के सभी जगह पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी को फेल करती जनता। जनता कर्फ्यू को लेकर लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ,डीसीपी, एसीपी के निर्देश अनुसार पूरी तरह से हर चौराहे पर पुलिस दिख रही है मुस्तैद। मुस्तैदी के बाद भी लखनऊ पुलिस की बात नही सुन रही है। जनता कोरोना को जनता गम्भीरता से न लेकर भीड़ बनाकर भूम रही है। जो लोग सड़कों पर निकल रहे है उन लोगों को भी पुलिस जनता कर्फ्यू का पालन करने की दे रही हैं सलाह । थाना  ठाकुगंज के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने जनता कर्फ्यू का लोगो से अपील कर उन्हें घर वापस लौटने को कहा । थाना ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मौजूद लोगों को कर रही जागरूक करने के बाद भी जनता मानाने को तैयार नही है।  थाना ठाकुगंज क्षेत्र बालागंज चौराहे के लगभग 1 किलोमीटर दुरी जलनिगम रोड पर हरिनगर में एक दुकान में  बेइंतिहा भीड़ देखने को मिली । कोरोना के चलते लॉक डाउन का उंलघन कर रहे है लोग। जो लोग आदेशो का पालन नही कर रहे लोगो के काटे गए चालान चालान काटने के बाद उनको घर वापस भेज गया। इसमें बालागंज चौकी इंचार्ज संजय द्विवेदी एसआई ,एस एस आई वीर पाल सिंह, कांस्टेबल सचिन , हेड कांस्टेबल निशार अहमद , व महिला कांस्टेबल ने संभाला कमान।


 

 



 

No comments:

Post a Comment