Wednesday, March 18, 2020

क्षेत्र पंचायत शाहाबाद की बैठक में 95 लाख की कार्य योजना पास हुई



शाहाबाद,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)क्षेत्र पंचायत शाहाबाद की बैठक ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार,में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि ब्लॉक शाहाबाद के सभी गांवों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ब्लॉक द्वारा विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।इसके अलावा राज्य वित्त एवं मनरेगा के अंतर्गत भी ग्रामीणों के हित में विकास के काम हुए हैं।
ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने बताया कि बैठक में 95 लाख की कार्य योजना पास हुई है।जिसके अंतर्गत पशु चिकित्सालय की बाउंड्री वाल, एक गेट व पंडित डॉ रामनाथ मिश्र स्मृति द्वार का निर्माण, पेयजल, स्वच्छता एवं अन्य विकास संबंधी कार्य करने की योजनाएं हैं।


खण्ड विकास अधिकारी ऋषीपाल सिंह ने पिछले कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि हसुआ,कालागाड़ा,वासित नगर,परली आदि गांवों में खड़ंजा मरम्मत कार्य, ग्राम चिमना में मेन रोड से देवस्थान तक इंटरलॉकिंग, ककरघटा में मेन रोड से ग्राम मिठनापुर तक इंटरलॉकिंग, एवं हुसेनापुर रोड से शिव सत्संग मण्डल आश्रम तक इंटरलॉकिंग आदि कार्य कराए गए।जिसका उद्घाटन विधायक रजनी तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा 21 मार्च को 11 बजे शिव सत्संग मण्डल आश्रम पर किया जाएगा।इस बैठक में मनरेगा व राज्य वित्त से कराए जाने वाले कार्यों की योजना पर विचार,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना पर विचार,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्माण कराए जा रहे शौचालयों की प्रगति पर विचार,निःशुल्क बोरिंग, हैंडपंप/ पेयजल पर विचार,मिशन अंत्योदय योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों पर विचार,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह गठन करने पर विचार,अन्य लाभार्थी परक योजनाओं पर विचार तथा ब्लॉक प्रमुख की अनुमति के अनुसार अन्य बिन्दुओं पर विचार हुआ।
इस क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्र.नवनीत गुप्ता,नन्ही बिटिया,जयवीर कुशवाहा, इंद्रेश दीक्षित,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत,प्रधान शिव कुमार, मनोज मिश्र, तहसीलदार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव कुमार, ए डी ओ पंचायत नितांत रस्तोगी,ए डी ओ सूर्य करन,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment