दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जमाल फात्मा ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अभिभावकों से अपील की है कि वे स्वयं तथा अपने परिवार को इस संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि हम सरकार द्वारा जारी बचाव संबंधी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद कर दिए गए हैं क्योंकि विद्यालयों में बच्चे एकत्रित होंगे और इससे संक्रमण का खतरा बना रहेगा इसके अलावा सरकार ने 21 दिन का पूरे देश में लॉक डाउन लगाया है यह सारे कदम हमारे देश के नागरिकों की बेहतरी के लिए ही उठाए जा रहे हैं। यह बीमारी एक आदमी से दूसरे आदमी में पहुंचती है इसे हराने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना होगा। जिला प्रशासन द्वारा जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की बेहतरीन व्यवस्था कराई गई है इसलिए अभिभावक फोन करके जरूरी सामग्री घर पर मंगा सकते हैं पर अपनी और अपने परिवार की बेहतरी के लिए घर से बाहर न निकले। यह परीक्षा की घड़ी है इसे पास कर लीजिए और सब्र से काम करिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान घर में ही पूजा-अर्चना करें। नमाज भी घर पर ही पढ़ ले। ईश्वर, अल्लाह दिलों का हाल जानने वाले हैं वहीं से आपके मन की बात जान लेंगे। सच्चे दिल से उन्हें याद करें,, स्वस्थ रहें, हाथ मिलाने से बचे और बार बार हाथ धोएं। अपने आसपास साफ सफाई रखें। कोरोना वायरस के संक्रमण पर विजय प्राप्त करने के लिए यही सबसे बेहतरीन माध्यम है।
No comments:
Post a Comment