Saturday, March 21, 2020

कोरोना वाइरस से घबराए नही लोगो को जागरूक करे :-निशा

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-सामाजिक महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष निशा ने ग्राम सैजनी नानकार में घरों घरों जागर कोरोना वायरस के बारे में बताया और उन्हें जागरूक किया कोरोना से लड़ाई के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक महिला कल्याण समिति महिलाओं ने खुद ही मैदान में उतर गई हैं। उन्होंने गांवो में घर-घर पहुंचकर लोगों को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी है।इस वायरस के संक्रमण को केवल एकान्त में रहकर, साफ सफाई एवं स्वस्थ भोजन से ही हराया जा सकता है तथा मास्क और सेनेटाइज इस्तेमाल करें उन्होंने कहा कि इलाज करना डाक्टर का काम है परन्तु लोगों को जागरूक करके स्थिति को इलाज के स्तर तक पहॅुचने से रोकना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।उन्होंने स्वयं लोगों दरवाजे पर कोरोना वायरस जागरूकता पोस्टर चिपकाया तथा परिवारजनों को जागरूक भी किया।इसलिए प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति को लोेगों में जागरूकता लाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के महत्व को समझते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी होगी इस मौके पर शबाना, निदा ,समरीन आदि लोग मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment