दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जिला प्रशासन स्तर से कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जन जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।आईसीडीएस विभाग की तरफ से जागरूकता रथ भी चलाया जा रहा है जो गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना के लक्षण व उसके बचाव के लिए अपनायी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भी जागरूकता के लिए अभियान की रूपरेखा तैयार करके तत्काल प्रभावी बनाने के लिए निर्देशित किया है साथ ही कहा कि कार्यालयों में भी सेनेटाइजर करने के पर्याप्त प्रबन्ध किए जाएं ताकि कार्यालय में आने वाले लोग सेनेटाइजर करने के बारे में समझ सकें तथा अपनी आम जीवनशैली में इसे लागू कर सकें।सेनेटाइजर एवं मास्क को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक बेचने पर बांट माप विभाग को कड़ी कार्यवाही के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment