बेनीगंज/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)आज दिनाक 24 मार्च को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बेनीगंज नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी व कोतवाली प्रभारी के आवाहन पर स्वास्थ्य टीम ने पत्रकार,पुलिस बल,के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों का चेकअप किया गया,चेकिंग मे दौरान सभी लोग निगेटिव पाए गए। बताते चले कोथावां ब्लॉक सी0एच0सी0 कोथावां से आयी स्वास्थ टीम डॉ0 चंद्रकांत,डॉ0 विनीत वर्मा, तहजीब फातिमा,गोपाल मिश्रा, सहायक सन्दीप फूड स्पेक्टर,अनुराधा कुशवाहा आदि स्वास्थ्य टीम के द्वारा पत्रकार गण, बुद्धसेन सोनी, प्रदीप वैश्य,दिलीप वैश्य,एस0ई0 राज्यपाल व पुलिस बल अनुज,नरेंद्र,सरोज,आदि समस्त स्टाप तथा नगर पंचायत कर्मियों अधिशाषी अधिकारी महेश प्रताप,कंप्यूटर ऑपरेटर कामरानअंसारी,आदित्यत्रिपाठी,के साथ सभी सफाई कर्मियोंका स्वास्थ्य चेकअप किया गया।सभी की स्वस्थ चेकअप में रिपोर्ट निगेटिव निकली।डॉक्टरों ने सभी लोगो को जागरूप करते हुए बताया कि स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे बचाव ही जानकारी है कि सलाह दी।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंसी ने अपने स्टॉप को सतर्कता के साथ बाहर से आने वाले लोगो ओर पैनी नजर रखने की बात कही।वही नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बताया नगर पंचायत द्वारा कोरोना वाइरस के बचाब के लिए सामग्री सभी कर्मचारियों को उपलब्ध करवा दी गई है।और नगर में एन्टी लार्वा का छिड़काव भी बराबर किया जा रहा है।साफ-सफाई के साथ नगर की जनता को एलाउंस कराकर जागरूप भी किया जा रहा है, ओर उनसे अपील की जा रही है,कि घर पर ही रहे आवश्यक कार्य हेतु ही बाहर निकले।इस वायरस की जानकारी ही बचाव है।
No comments:
Post a Comment