दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-वीर खालसा सेवा समिति द्वारा जिला अस्पताल में निशुल्क मार्क्स बांटे गए वीर खालसा सेवा समिति के जिला अध्यक्ष अवतार सिंह व साथ सी.एम.एस से मुलाकात की करोना वॉल्यूम में हर सहयोग का आश्वासन दिया समिति द्वारा सभी मरीजों को निशु मार्क्स दिए गए वह लोगों को आह्वान किया एक मरीज के साथ एक ही आदमी रुके ज्यादा लोग मरीज के साथ ना रुके हैं।ताकि इस करोना प्रकोप से बचा जा सके इस मौके पर जिला अस्पताल में काफी गंदगी मिली छत पर अध्यक्ष अवतार सिंह ने नाराजगी जाहिर की गंदगी मिलने पर अवतार सिंह ने जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जिलाधिकारी जी ने आश्वासन दिया की तुरंत कार्रवाई होगी ओके पर समाजसेवी अवतार सिंह ने कहा करोना की बीमारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा भीड़ वाली जगह से बचना होगा सफाई अभियान में सभी के सहयोग की जरूरत अवतार सिंह ने कहा कि समिति द्वारा और भी मार्क्स फ्री निशुल्क बांटे जाएंगे प्रशासन के साथ भी हरसंभव सहयोग समिति द्वारा रहेगा इस मौके पर सभी को भीड़ वाली जगह पर ना जाने का आह्वान किया और भी बड़ी तादाद में समिति द्वारा बांटे जाएगी इस मौके पर परमजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह,सुरजीत सिंह, जुब्बल, मनजीत सिंह,गुरदेव सिंह, सोनू, सेवा सिंह,इंदरजीत सिंह, सनी आदि मौजूद है।
No comments:
Post a Comment