संवादाता हिमांशु गुप्ता
पिनाहट। आगरा के ग्रामीण लोगों ने कहा हम और पुलिस प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। पुलिस लोगों से लगातार अपील कर कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रही है। पुलिस ने कहा कि लोग भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और बिना आवश्यक कार्य घरों से नहीं निकले तो, उनकी यह छोटी-सी परेशानी उन्हें जीवन भर सुख सुविधा मुहैया कराने का कार्य करेगी। कोरोना वायरस राष्ट्रीय आपदा में लोगों कितने जागरूक हैं। उनका प्रशासन को सहयोग है। कोरोना वायरस राष्ट्रीय आपदा को लेकर की गई। तैयारियों की पत्रकारों को जानकारी दे रहे है । कि राज्य सरकार कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर चुकी है। सरकार कोरोना से बचाव के लिए धारा 144 लागू कर चुकी है। इसमें सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा लोगों के एकत्र होने को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार व्यक्ति घर से निकले। कहीं भी ज्यादा संख्या में भीड़ ना लगाएं । देशों से आने वालों पर प्रशासन की नजर विदेशों से यात्रा कर लौटने वाले लोगों पर प्रशासन की नजर है। जिले में लोग विदेश यात्रा कर लौटे हैं। इनमें कोई भी कोरोना वायरस पॉजीटिव नहीं मिला है। अब तक जिले में विदेशों से आने वाले सैकड़ों लोगों की जांच कराई है। जिनमें निगेटिव मिले और कुछ की जांच रिपोर्ट आना शेष है।कोरोना वायरस के तीसरे फेज में प्रवेश के अभी लक्षण नहीं। कोरोना वायरस दुनियां में दो फेज पूरा कर अब तीसरे फेज की ओर जा रहा है। यह फेज खतरनाक है, लेकिन लोगों की जागरुकता इससे बचाव का बड़ा साधन है। जिस देश व प्रदेश ने इस खतरनाक फेज को रोक लिया। वहां कोरोना वायरस की स्थिति सुधर सकती है। आगरा जिले में कोरोना वायरस फेज तीन के लक्षण नहीं मिले हैं। इस कारण लोगों को चितिंत होने की जरूरत नहीं है। इस फेज से बचाव के लिए कुछ दिन तक लोगों को विशेष जागरुकता का परिचय देना होगा। प्रशासन ने इस फेज को लेकर पूरी तैयारी की है।सभी को तैयार रहने को कहा गया है। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिले में जनता कफ्र्यू की अक्षरत: पालना करानी है। जनता कफ्र्यू की लोगों को स्वयं के स्तर पर पालन करना चाहिए। जनता कफ्र्यू केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि सभी जिलावासियों का टेस्ट है।अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई- सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी है। इसके चलते सरकार ने 144 लागू करने जैसे कदम उठाए हैं। कुछ संस्थानों को बंद कराया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनहोंने कहा कि झूठी सूचना देने, झूठी शिकायत देने, कोरोना को लेकर अफवाह व भ्रांतियां फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी अंन्जीश कुमार और थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया इस महामारी से बचाव के लिए प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग मिलकर कार्य कर रहा है। लोग कोरोना वायरस को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर भी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे घरों से कम से कम बाहर निकलें। जिससे उनका कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। एंटी रोमियो प्रभारी श्री किशन सिंह, बृजमोहन, हितेश, महिला कांस्टेबल अनुराधा मधु आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment