सुरसा/हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) सुरसा विकास खंड के उम्मरपुरवा मजरा खजुरहरा में बाहरी व शराबी लोंगो को गांव में प्रवेश पर रोंक लगा दी गई है ग्रमीणों ने कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए गांव को भी पूर्ण लाकडाउन किया है ।। गांव के कुछ युवाओं ने नाम ना प्रकाशित किए जाने पर(फोन) से बताया की लाकडाउन होने के बावजूद भी गांव में सुबह और शाम को क्षेत्र के बाहरी लोग कच्ची शराब पीने के लिए गांव आते हैं गांव के शराब बिक्री करने वालें लोगों से और जो शराब पीने गांव आतें है ऐसे लोगों को कई बार मना किया गया की कोरोना संक्रमण का खतरा और समूचे देश में लाकडाउन है अब जब ये लोग माने नहीं तो समूचे गांव को लाकडाउन कर गांव की शुरुआत में ही बैरियर लगाकर रोंक लगा दी गई है और जिसमें बाहरी व शराबी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment