पिनाहट । मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर खांसी, सीने में तेज दर्द, गली में सांस लेने में तकलीफ की दवा लेने पहुंचा । युवक में कोरोना वायरस जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे थे। मामला संदिग्ध लगने पर डॉक्टरों ने युवक को आगरा रेफर कर दिया। परिजन करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस के आने का इंतजार करते रहे । लेकिन 1 घंटे इंतजार बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन युवक को बाईक से ही आगरा ले गए।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव नगला भरी निवासी 27 वर्षीय युवक पंजाब स्थित एक कंपनी में फाइनेंस का काम करता था ।लॉक डाउन के होने के चलते 24 मार्च को पंजाब से अपने घर आया हुआ था। दो दिन पूर्व उसके सीने में हल्का सा दर्द , खांसी व गले में सांस लेने में तकलीफ हुई।मंगलवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार सुबह तड़के 8 बजे आशीष के परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे।युवक ने डॉक्टरों को बताया कि वह पंजाब में एक प्राइवेट कंपनी में इंश्योरेंस का काम करता है। उसके सीने में तेज दर्द, खांसी व सांस लेने में गले में तकलीफ हो रही है। मामला संदिग्ध लगने पार डॉक्टरों ने युवक को आगरा रेफर कर दिया। युवक के परिजन करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। फोन लगाने के एक घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची । युवक की स्थिति बिगड़ने पार परिजन उसे बाइक पर ही आगरा ले गए।
वहीं इस मामले में डॉ लक्ष्मीनारायण वर्मा का कहना है कि मामला संदिग्ध है । युवक को सांस लेने में दिक्कत , खासी व सीने में तेज दर्द की शिकायत थी । उसे आगरा रेफर कर दिया है।
No comments:
Post a Comment