*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
बाराबंकी। कोरोना को लेकर बने खौफ के बाद मास्क और सेनेटाइजर की डिमांड बढ़ गई है। बाजारों में इनका स्टॉक खत्म होने लगा है। अधिकतर मेडिकल स्टोर पर इनकी उपलब्धता न के बराबर है। आर्डर पर भी माल नहीं आ रहा। उधर, जिले के सरकारी अस्पतालों में भी चिकित्सक मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं। स्कूल और शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता के लिए गोष्ठियां हो रही हैं। टीशू पेपर से मास्क बनाना तक सिखाया जा रहा है। इन्हें लगाकर बच्चे काम कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर अलर्ट है। सोशल मीडिया और टीवी पर कोरोना से संबंधित खबरें चलने से लोगों ने बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर खरीदने शुरू कर दिए थे। बृहस्पतिवार को शहर के मेडिकल स्टोरों पर मास्क और सेनेटाइजरों की पड़ताल की तो स्टॉक खत्म होना बताया गया। लोग मास्क और सेनेटाइजर खरीदने पहुंचे लेकिन न मिलने पर निराश होकर लौटने को विवश हुए।
No comments:
Post a Comment