Wednesday, March 25, 2020

कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को पनपा रही है देवराज स्टोन क्रेशर बामौर शिवपुरी शासन प्रशासन मस्त।





शिवपुरी - 24/03/2020  जिले की स्थिति तहसील बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर में काफी लंबे समय से क्रेशर चल रही हैं वर्तमान सीएम शिवराज सिंह जी के कार्यकाल के पूर्व के कार्यकाल से ही क्रेशर काफी लंबे समय से बामौर गांव में एक दर्जन से ज्यादा चल रहे हैं ग्रामीण काफी लंबे समय से क्रेशर बन्द करवाने की शासन एवं प्रशासन से अपील कर चुके । अभी तक कोई   कार्यवाही नहीं हुई क्रेशर संचालकों पर एक तरफ पूरी प्रदेश एवं देश में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी फेल रही है शासन द्वारा लोगों को क्या अलर्ट दिया गया है कि अपने घरों से बाहर ना निकले ओ बामौर क्रेशर पर  देखा जाए तो शासन के नियमों की उड़ रही धज्जियां। अंधाधुंध क्रेशर संचालक क्रेशर को चला रहे हैं आज हमारी पत्रकारों की टीम देखने गई तो हमको देखने को मिला देवराज क्रेशर सहित अनेक स्टोन पर क्रेशर अनाधुंध चलाई जा रही है क्रेशर की उड़ने वाली धूल ग्रामीणों की मुंह नाक में जाति और बीमारी खतरनाक पैदा करती है कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी हो रही हैं बामौर के क्रेशर संचालक अब तो यह भी बताया जाता है कि क्रेशर संचालकों द्वारा भाजपा की सरकार आ गई है अब हमारा कोई भी बाल बाकी नहीं कर सकेगा बताया जाता है कि अधिकतर क्रेशर संचालक भारतीय जनता पार्टी के नेता है अब हम देखते हैं आगे क्या होगा क्रैशर वालों पर कार्रवाई क्या निरंतर चलती रहेंगी या होंगी जनता अपना जीवन घुट घुट कर जी गी क्या या समय के अनुसार पड़ेगा पता एक तरफ मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल आ रही है नेता अपने मान सम्मान स्वाभिमान लड़ाई लड़ रहे हैं इधर जनता उनकी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है बड़ी-बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है क्या राज्य सरकार या केंद्र सरकार गरीब जनता को क्रेशर से सुखी जिन्दगी के लिए  कामयाब हो सकेंगे क्या क्रेशर संचालकों को मलाई खाने  में लगे रहेंगे जनता को गुमराह करते रहेंगे।



 

 



 

No comments:

Post a Comment