Monday, March 30, 2020

कोरोना:भूखे लोगों के लिए हुआ तहड़ी भोज




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

कोरोना के भयंकर दहशत में सरकार और जनता दोनों ही है जिसके चलते प्रधानमंत्री ने आगामी14अप्रैल तक पूरे भारतवर्ष में लाँकडाउन घोषित किया गया कि जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके और  आम जनमानस सुरक्षित रह सके यह सब तो ठीक है पर रोज काम करके जीवन यापन करने वाले लोगों के घर लाँकडाउन के चलते भुखमरी ने पांव पसार दिया है वहीं सरकार और  तमाम एनजीओ समेत सक्षम लोग मैदान में उतर लोगों की मदद में जुट गए ताकि भूख से जूझने वालों को भूख से निजात दिलाई जा सके इसी क्रम में कासगंज में सक्षम लोग मैदान में उतर भूखे लोगों को तहड़ी भोज कर

लोगों की मदद की इस समूह में असद हुसैन, नक़ी हैदर, कामरान रिज़वी, अलमदार, यावर हुसैन, जौन अब्बास, हाजी नईम, ज़ुल्फ़िकार अली, साजिद हुसैन, काशिफ़ सभी शामिल थे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment