Friday, March 20, 2020

कोरोना असर:आधे दिन मार्केट बंद रहीं

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने और जुमे की नमाज को देखते हुए आधे तक दिन मार्केट को बंद रखने की अपील का रामपुर में मिलाजुला असर देखा गया। शहर में मार्केट बंद रही, जबकि ज्वालानगर में कुछ देर बाजार खुलने के बाद दोपहर तक के लिए पुलिस ने बंद करा दिया। दोपहर बाद मार्केट खुल गया लेकिन तमाम दुकाने दिन भर बंद रहीं। जुमे की नमाज मे भी इस दफा कम भीड़ देखी गई।कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए प्रशासन ने जुमे की नमाज में ज्यादा भीड़ न जुटाने की अपील की है साथ ही जुमे की नमाज तक शहर में बाजार बंद रखने की अपील व्यापारियों से की है। इस अपील का शहर में कुछ इलाकों में पूरा असर देखा गया। शहर में राजद्वारा, मिस्टन गंज, बाज़ार नसरल्लाह खाँ,पान दरीबा समेत अन्य इलाकों में दुकाने बंद रहीं। इसी तरह सिविल लाइंस में हाईवे, टैक्सी स्टैंड रोड पर भी दुकाने बंद रहीं। हालांकि ज्वालानगर में बाजार खुला रहा। यहां पर कुछेक लोगों ने ही दुकानों को बंद रखा। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने ज्वाला नगर में खुली हुई दुकानों को दो घंटे तक के लिए बंद करा दिया। दोपहर बाद यहां पर मार्केट खुल गया। प्रशासन की नजर अब जुमे की नमाज पर टिकी रही। इस दफा जुमे की नमाज में भीड़ कम ही जुटी। लोगों में कोरोना को लेकर खौफ भी ज्यादा दिखा।

No comments:

Post a Comment