बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व लोक सभा प्रत्यासी गरीबो का मसीहा युवाओं का हृदय सम्राट अनिकेत रंजन ने संकल्प लिया है कि जिले में अब कोई भूखा नही सोयेगा. . .. . और इस मुहीम को सफल बनाने के लिए बिहार नवयुवक सेना की टीम अनिकेत रंजन और गरीब मजदूर छात्र असहाय के दिल में रहने वाले छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में आज सड़क पर गरीब अशहाय एवं मोहल्ले में निर्धन महिलाओ को खाना खिलाना शुरू कर दिया है, और डॉक्टर राजकुमार शाह ने बताया कि बिहार नवयुवक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा हम सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष एवं सभी बिहार नवयुग सेना के साथियों को संदेश दिया गया है कि जहां भी कोई भूखा दिखे उन्हें खाना अवश्य खिलाएं
साथ ही अनिकेत रंजन ने जिले वाशियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने आस पास के गरीब और अशहाय लोगो को कम से कम खाना के लिए जरूर पूछे और उसकी मदद करे. . जरूरत पड़ने पर हम सभी को खबर करे हम सभी सेना के साथी सदस्य वहा तत्काल उपस्थित हो कर उनके लिए खाना पानी का व्यवस्था कर देंगे। वही छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना ने बताया कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार शहर के कोई भी रिक्शा चालक ऑटो चालक मजदूर असहाय को जब तक लक डाउन रहता है तब तक भोजन का उत्तम प्रबंध कराया जाएगा
मौके पर संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन, छात्र प्रदेश be अध्यक्ष डॉ मुन्ना सिंह, बरियारपुर पंचायत अध्यक्ष शुभाष पासवान, डॉ अख्तर हुसैन, रोहित गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, पिंटू तिवारी डॉक्टर राजकुमार शाहआदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment