सुसनेर ।। सुसनेर समीपस्थ ग्राम गुंदलावदा के खेड़ा में एक खेत पर आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुंदलाव दा के खेड़ा के निवासी परमानंद मेगवाल के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग में उनके लगबग 2 बिगा के गेहूं जलकर खाक हो गए। जब वो खेत पहुंचे तो पता चला की आग लग रही है , फिर फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। समय रहते अगर आग नहीं बुझती तो काफी किसानों की फसलें जल जाती।
No comments:
Post a Comment