Tuesday, March 17, 2020

खाली पड़ी जगह में पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे , आधा दर्जन घायल






पिनाहट  । सोमवार देर रात को खाली पड़ी जगह में पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए । और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे ।  जिसमें दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए । सूचना मिलते ही। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है।

      घटना सोमवार देर रात करीब 10 बजे की है। थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मल्लहन टोला निवासी श्री कृष्ण उर्फ गुट्टी पुत्र बाबूराम  के पशु रोजाना की भांति घर के पास खाली पड़ी जमीन पर बंधे हुए थे। जिसका दूसरे पक्ष से रामप्रकाश उर्फ भन्ता पुत्र स्वर्गीय मुन्नालाल ने  खाली पड़ी जमीन पर पशु बांधने का विरोध किया। श्री कृष्ण और राम प्रकाश के बीच कहासुनी हो गई। और  दोनों में गाली गलौज होना शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।  और  दोनों पक्षो में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे । जिसमें एक पक्ष से रामप्रकाश और धर्मा तथा दूसरे पक्ष से श्रीकृष्ण व दो अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी ।  सूचना पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है़ ।  जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को आगरा रैफर कर दिया है। वही दोनों पक्षो ने थाने में तहरीर दे दी है़ । पुलिस मामले की जांच कर रही है़ ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment