दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने करोना वायरस को लेकर लोगो को को मास और सैनीटाईजर बाटा पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने कहा की लोग अपनी सुरक्षा स्वय करे आपकी जागरूकता ही आपका बचाओ है करोना वायरस से डरने की जरूरत नही है बस सावधानी बरते हम लोगो को बताए इससे घबराए नही लोगो से हाथ ना मिलाए लोगो से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए बार बार हाथ धोए लहसुन का इस्तेमाल ज़्यादा करे भीड़ से बचे यह बुजुर्ग और बच्चो को जल्दी पकड़ता है करोना वायरस से किसी उम्र के लोग भी प्रभावित हो सकते है पहले से आस्थमा,डायबिटीज,दिल की बीमारी आदि से जूझ रहे लोगो को इस वायरस से ज़्यादा खतरा है इसमे निमोनिया से बचाने वाली वेक्सीन काफी असरदार है सभी लोग अपने हाथ मुंह बार बार धोए और भीड़ से बचे उन्होने लोगो से अपील की मौजूदा हालातो मे प्रशासन का सहयोग करे दावतो से बचे और 20 ज़्यादा लोग एक साथ एक स्थान पर एकत्र ना हो घरो से कम से कम निकले हम सब मिलकर इस बीमारी से लड़ेंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता,शहर अध्यक्ष मामून शाह खां,युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन,बाबर अली खां,एजाज़ खां, दिव्यांश सिंघल,आमिर मियां,हाजी जमील,वासिक अली,शादाब खां,रहमान अलीआदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment