शाहाबाद(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स)कामेडी शो में कपिल शर्मा की ओर से भगवान श्रीचित्रगुप्त का मजाक उड़ानें पर अखिल भारतीय युवा कायस्थ जागृति मंच ने विरोध जताया है। चेतावनी दी गई कि समाज से माफी नहीं मांगी तो उनके शो का बहिष्कार किया जाएगा। लॉकडाउन खुलने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
मंगलवार को कायस्थ जागृति मंच के पदाधिकारियों ने आपस में एक दूसरे से फोन पर चर्चा की। कहा कि कपिल शर्मा ने अपने कामेडी शो में शनिवार को कायस्थों के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का भद्दा मजाक किया।कायस्थ जागृति मंच द्वारा सामूहिक रूप से इसकी भर्त्सना की गई कि कपिल शर्मा ने अशोभनीय एवं शर्मनाक हरकत की है। कपिल शर्मा को अपनें इस कृत्य के लिए अगले एपिसोड में समस्त देशवासियों से माफी मांगे । फोन पर अपनी कमेटी के साथ कान्फ्रेंस करके चर्चा करनें वालों में युवा कायस्थ जागृति मंच के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, शिव वरदानी सक्सेना, आनन्द वीर श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment