Saturday, March 28, 2020

कल्याणपुरी एवं झब्बन की बगिया में एक-एक घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ संपन्न हुआ




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या  टाइम्स लखनऊ*

  लखनऊ। राधाग्राम पार्षद श्रीमती गीता पाण्ड्य ने कल्याणपुरी एवं झब्बन की बगिया में एक-एक घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया ताकि जनता को राहत मिल सके।

कल्याणपुरी एवं झब्बन की बगिया में एक-एक घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ जिसमें अनुराग पांडेय व गीता पांडये पार्षद की पूरी टीम श्री अमरीश वर्मा श्री सचिन रस्तोगी श्री आलोक सिंह श्री अनिल सोनी श्री जितेंद्र द्विवेदी श्री अजीत कश्यप श्री के के तिवारी श्री विशाल सोनकर श्री विनय तिवारी श्री महेश सोनी श्रीमती शांति  नेताजी श्री अभिषेक शर्मा श्री अतुल त्रिवेदी श्री मोहित कश्यप श्री रोशन सोनी श्री राज किशोर अवस्थी श्री देवेश श्रीवास्तव श्री देवेश श्रीवास्तव श्री महजर हुसैन श्री सुमित अग्रवाल श्री लल्ला दीक्षित जीने अपनी अपनी गली में अपना योगदान दिया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment