हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया कि उप जिलाधिकारी सण्डीला की जांच आख्यानुसार तहसील सण्डीला में तैनात मल्हेरा के राजस्व निरीक्षक सुबोध शुक्ला के पास उ0प्र0 राजस्व संहिता की धारा 38 ए के कुल सात प्रकरण सात माह से लंबित है, वहीं उ0प्र0 राजस्व संहिता 2006 की धारा 24 के कुल 16 प्रकरण एक साल स निस्तारण के लिए पर समय से आख्या न आने के कारण कोई निर्णय नहीं लिया जा पा रहा है और वाद लंबित चल रहे है और वादकारियों को परेशान होना पड़ रहा है।उन्होने बताया कि तहसीलदार सण्डीला की ओर से लगातार निर्देश के बाद भी राजस्व निरीक्षक ने लापरवाही पूर्ण रवैया अपनायें रखा तथा विभिन्न स्तर से प्राप्त शिकायत एवं योजनाओं के फार्म भी निस्तारण के लिए लंबित पाये गये तथा राजस्व निरीक्षक की ड्यिुटी विश्वविद्यालय परीक्षा में स्टेटिक मजिस्टेट के रूप में अतरौली के डिग्री कालेज में लगाई गयी थी, वहां पर भी जिला विद्यालय निरीक्षक ने गैर हाजिर रहने की रिपोर्ट दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त राजस्व निरीक्षक के द्वारा कार्यो एवं दायित्वों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति की गयी है और उक्त प्रकरण की जांच के लिए अतिरिक्त मजिस्टेट प्रथम को नामित किया गया है।
No comments:
Post a Comment