बल्दीराय /सुल्तानपुर- 21 दिन के लॉक डाउन के अंतर्गत कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से बचाने हेतु आज शुक्रवार (जुम्मा) की नमाज को लेकर *क्षेत्राधिकारी लाल चंद्र चौधरी, नायब* *तहसीलदार*अमरनाथपाल और थानाअध्यक्ष बल्दीराय अखिलेश सिंह* मय फोर्स के साथ बल्दीराय क्षेत्र के समस्त गांव में जाकर मस्जिद के इमाम और मोवज्जिन से निवेदन किया कि जुम्मा की नमाज सब लोग अपने-अपने घर में अदा करें ।मस्जिद में भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए।और न ही किसी पूजा स्थल (मंदिरों) पर भी भीड़ इकट्ठा नही होगी शासन की तरफ से आदेश है कि आज से सभी गांव के इमाम गांव वालों को संदेश दे दें कि आज से सब नमाजी (नमाज) अपने-अपने घरों में अदा करेंगे। मस्जिद में भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिये जिससे कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को महफूज रखा जाए और उन्हें इस गंभीर वायरस से बचाया जा सके।ये आदेश जनता के हित मे सरकार ने लिया है और प्रशासन पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रही है और पुलिस क्षेत्र में गस्त करके चौकसी बनाए रखी है जो भी अनावश्यक लोग रोड पर दिखाई दे रहे हैं तो उनसे कड़ाई से पूछताछ करके उन्हें घर के अंदर परिवार के साथ रहने की सलाह भी दे रही है और अनावश्यक लोग यदि बिना कोई आवश्यक सामग्री के रोड पर दिखाई पढ़ रहे हैं तो तत्काल पुलिस उनसे सख्ती से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
No comments:
Post a Comment