*कानपुर:-* जिलाधिकारी डॉo ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने चेतावनी पूर्वक आदेश दिए है। कोई भी खाद सामग्री विक्रेता निर्धारित रेट लिस्ट के अलावा यदि ग्रहकों से ज्यादा पैसे लेता है। तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए। विक्रेता की दुकान सीज की जाएगी व दुकान का लाइसेंस रद्द करते हुए भारी जुर्माना भी लिया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेशो को नकारते हुए। अनूप आटे वाला डिप्टी पड़ाव चौराहा केसा के सामने अपने रसूक के दम पर खाद सामग्री पर मनमाने रकम ग्रहकों से ऐंठ रहा है। यहाँ तक जो लोग सोसाल्वर्क करके भुको तक खाना पहुँचा रहे है। अनूप आटे वाला उनसे भी। दोगुने से चारगुने तक रकम ऐंठ रहा है।
No comments:
Post a Comment