Saturday, March 28, 2020

जिला अभिभावक संघ जनपद जालौन ,बच्चों एवं अभिभावकों से अपील करते है 




रविकांत गौतम दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन

अभिभावक एसोसियशन मदर एसोसियशन द्वारा जनपद में समस्त विद्यार्थीयो से निम्नवत अपील की जाती है

उरई (जालौन) हम सब आपके अभिभावक,  माता-पिता हैं एवं हम सबसे बड़ा आपका शुभचिंतक नहीं हो सकता है आप अवगत हैं कि कोरोना वायरस (कोविड -19)  के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है  माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी का आहवान किया है और सहयोग मांगा है अतः हम सब आपसे अपील करते है कि कोरोना वायरस को  फ़ैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अभिभावक गण अपने-अपने घरों ,हास्ट्ल अथवा  यहां भी हैं वही रहे l ट्रेन बस, हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड वाले सार्वजनिक वाहनो साधनो से यात्रा न करें l  इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी सक्रमण व्यापक रुप से फ़ैलता है पुन अपील है कि व्यारे बच्चों अभिभावक गण घर, हास्ट्ल या जहा है वही पर सुरक्षित रहे एवं देश की इस लडाई मे सहयोग करें


 

 



 

No comments:

Post a Comment