Saturday, March 28, 2020

जीवन अनमोल है संकट भी गंभीर है लेकिन संकट के इस दौर मे हम आपको अकेला छोड़ दे ये हमारी संस्कृति नही






लॉकडाउन के कारण लोगो के सामने खाने पीने का संकट गंभीर न हो इसको ध्यान में रखते हुए मैंने सोशल डिस्टेंस को बनाये रखते हुए आज मा सांसद कैसरगंज जी के साथ नवाबगंज कस्बे के उन गरीब परिवारों के बीच  खुद को कैसे बचाये बताकर जागृत किया।नवाबगंज में 100 परिवारो को जिनके पास राशन कार्ड नही थे और उनके रोजगार बन्द है उन्हें एक सप्ताह का राशन 5 किलोआंटा,5 किलो चावल, 2 किलोआलू ,दाल सब्जी के मशाले और खाद्य तेल व नमक नवाबगंज थाना परिसर में व्यक्तिगत कोष से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में वितरित किया है।

....... कल मैं प्रशानिक और पुलिस अधिकारियों के साथ इसी तरह से अपने  गोंडा विधानसभा के नगर छेत्र में रहने वाले जरूरतमंद गरीब परिवारों,जिनके रोजगार ठप्प है और खाने पीने का संकट है उनको रघुकुल विद्यापीठ गोंडा में शाम 2 बजे गोंडा नगर छेत्र के लोगो को राहत सामग्री वितरित करूँगा।

कल से ऐसे कार्यक्रम पूरे गोंडा विधान सभा छेत्र में कॅरोना संकट की समाप्ति तक अनवरत चलेगा। साथ ही आपको ये भी अवगत कराना है कि मेरे द्वारा बांटी जाने वाली राहत सामग्री कल से  गोंडा विधान सभा के थानों और पुलिस चौकियों पर भी मेरे द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। कोई भी जरूरतमंद अपने पड़ोस के थाने या पुलिस चौकी से भी राशन(राहत सामग्री) प्राप्त कर सकता है.......प्रतीक भूषण सिंह विधायक गोंडा


 

 



 



No comments:

Post a Comment