*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
जैदपुर बाराबंकी । कोरोना वायरस के संक्रमण एवं इससे बचाव को ध्यान में रखते हुए 22 मार्च रविवार को जैदपुर क्षेत्र में पूरे दिन व रात्रि को जनता कर्फ्यू के तहत समस्त कस्बा वाशियों ने अपनी अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रक्खे जिसके चलते पूरे क्षेत्र भर की सड़कों पर अच्छा खासा सन्नाटा दिखाई दिया जनता कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर तथा इक्का दुक्का किराने व सब्जियों की ही दुकानें खुली रही ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार 22 मार्च को पूरे देश भर में जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई थी जिसके तहत भारी संख्या में लोगो ने एक दिन पूर्व ही आवश्यक वस्तुवों की खरीददारी कर डाली थी इस संदर्भ में नगर पंचायत जैदपुर तथा कोतवाली थाना जैदपुर द्वारा माइक सिस्टम से कस्बा वाशियो को जनता कर्फ्यू एवं कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव की जानकारी भी बराबर दी जाती रही शाम के पांच बजते ही लोग आपने अपने घरों की रेलिंगो पर खड़े होकर शंखनाद , घंटा एवं थाली बजाते दिखाई दिए कस्बे में पूरे दिन शान्ति का माहौल बना रहा तथा जैदपुर पुलिश प्रशासन की गस्ती भी होती रही ।
No comments:
Post a Comment