दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना से जंग लड़ने के लिए लागू किया गया जनता कर्फ्यू रविवार को शुरू हो गया। रामपुर ऐतिहासिक रूप से बंद हो गया है। यहां तक कि किराना से लेकर पान की दुकानें भी बंद रहीं। बिना किसी सख्ती के जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेकर कोराना से लड़ने की इच्छा शक्ति को बढ़ावा दिया है।कोरोना से जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन पहले देश भर में रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी,जिसके बाद इस मुहिम को जबर्दस्त सर्मथन मिला था। रविवार की सुबह सात बजे जनता कर्फ्यू का असर दिखना शुरू हो गया। मार्निग वाक से लोग जल्द ही लौटकर वापस घर लौट गए। सुबह रोजाना वस्तुओं की दुकानें के शटर भी नहीं उठे। जनता कर्फ्यू के दौरान ज्वालानगर, अजीतपुर, सिविल लाइंस, मिस्टन गंज, गंज, शाहबाद गेट, बाज़ार नसरल्लाह खाँ ,पान दरीबा, समेत पूरे शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह 11 बजे तक गली मुहल्लों तक की दुकानों के शटर नहीं खुले थे। हाल यह था कि लोग घरों से नहीं निकल रहे थे। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ था। अधिकारी भी लगातार भ्रमण पर थे। पुलिस की रोकटोक के बीच जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम अफसरों के साथ शहर भर का भ्रमण करते रहे और लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील करते दिखे। हालांकि पूरा शहर बंद था,लेकिन अफसर फिर भी लोगों से अपील करते हुए नजर आ रहे थे।
No comments:
Post a Comment