मुसाफिरखाना ,अमेठी ।कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील का आम जनता पर व्यापक पैमाने पर असर दिख रहा है ।प्रधानमंत्री की अपील का स्थानीय जन प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों सहित सभी वर्गों ने स्वागत करते हुए इसे संक्रमण को नियंत्रित करने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय बताया।
रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का आम जनमानस पर व्यापक प्रभाव दिख रहा है ।वैश्विक स्तर पर महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का आवाहन करते हुए मार्मिक अपील की है।वही स्थानीय प्रशासन भी कस्बे में एंटी वायरस दवा का छिड़काव कराया जा रहा है ।स्थानीय नगर पंचायत में नगर पंचायत की तरफ से विभिन्न स्थानों पर खुले स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर दवाओं का छिड़काव करवाया है ।इसके अलावा बसपा नेता राम लखन शुक्ला ने बस स्टैंड के आसपास मौजूद लोगों को मास्क वितरित करते हुए जागरूक किया ।नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार ने विभिन्न वार्डो में मास्क का वितरण करवाते हुए स्थानीय लोगों को इसके सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की ।ग्रामीण इलाकों में महिलाओं द्वारा इससे बचने के लिए टोटका किया जा रहा है ।महिलाओं ने दीपक जलाकर बच्चों की स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की ।बड़े पैमाने पर लोग मास्क लगाकर चलने के साथ ही हैंडवाश व सेनेटाइजर का सहारा लिया जा रहा है ।बीते दो दिन से स्थानीय तहसील गेट पर तहसील कर्मी द्वारा हैंडवाश से तहसील आने वाले लोगों को हाथ धुलवाया जा रहा है ।प्रधानमंत्री की अपील के बाद स्थानीय प्रशासन भी कोरोना वायरस की श्रंखला को रोकने की तैयारी में जुट गया है ।
No comments:
Post a Comment