बघौली ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौली पुलिस ने अराजक तत्वों को होली के मद्देनजर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अराजक तत्व या तो कानून के दायरे में रहकर होली का त्योहार शांतिपूर्वक बनाएं या क्षेत्र छोड़ कर बाहर चले जाएं त्योहारों पर किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा थाना प्रभारी फूलचंद सरोज के नेतृत्व में बघौली पुलिस ने होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए बघौली कस्बा विक्टोरिया गंज रामपुर देवगन उमरा आदि गांव में पैदल मार्च करके जगह-जगह लोगों से अपील की कि होली का त्यौहार सभी लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएंउन्होंने खासतौर पर युवाओं से अपील की कि वह लोग नशे से बिल्कुल दूर रहें होली के त्यौहार पर किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी थाना प्रभारी फूलचंद सरोज ने पुलिस बल के साथ जगह-जगह पैदल मार्च करके अराजक तत्वों को सख्त संदेश देते हुए हिदायत दी कि त्यौहार के मद्देनजर या तो कानून का पालन करें या फिर क्षेत्र छोड़कर चले जाएं त्योहारों पर किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा !
No comments:
Post a Comment