Sunday, March 29, 2020

ग्राम पंचायत पायली में मरीजों की स्किनिग घर से बाहर  न निकलने की दी सलाह




सुसनेर। रविवार को ग्राम पंचायत पायली में बाहर काम करने हेतु गये वापस गांव आए लोगों को सुसनेर से आई स्वास्थ  विभाग की टीम द्वारा स्किनिग की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा राजस्थान से आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ग्राम पायली में सचिव रामलाल बगड़ावत दिनेश मालवीय कैलाश मालवीय द्वारा टीम को बुलाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया


 

 



 

No comments:

Post a Comment