Friday, March 27, 2020

गोंडा पुलिस कोरोना योद्धा के रूप में खाकी ने फिर पेस की मिशाल

सेवा, समर्पण, त्याग, खाकी तेरे कितने रूप। डटे है हम सड़कों पर फिर कैसे सताएगी किसी को भूख।।* के क्रम में थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले एक जरूरतमंद व्यक्ति सुभम सिंह को दवा जो फैजाबाद में मिलती है की आवश्यकता थी, उसने पुलिस अधीक्षक गोंडा को फोन कर अपनी समस्या बताई, पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा ने समस्या को सुनकर तत्काल प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज को जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के लिए निर्देशित किया। नवाबगंज पुलिस ने आदेश का पालन व अपने कर्तव्य एवम् दायित्वों का निर्वहन करते हुए सुभम सिंह उपरोक्त को आवश्यकतानुसार दवा दिलवाई, और भरोसा दिलाया कि घबराए नहीं गोंडा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।

 

 

No comments:

Post a Comment