Friday, March 27, 2020

घर घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक




 हरसिद्धि मानिकपुर हसुआहा में  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मानिकपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ने घर घर जाकर गाव के सभी व्यक्तियों को जागरूक किया और साथ ही सभी को  मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवाश और साबुन देकर साफ सफाई रहने का सुझाव दिया एवम् बताया कि हमारे पंचायत के हर एक व्यक्ति स्वस्थ रहें ताकि हमारे पंचायत का विकाश हों। इस जागरूकता  अभियान को निर्देशित कर रहे दीप नारायण रघुवंशम् ने सभी ग्राम वासियों को बताया कि हमें जरूरत है अपने आप में संयम बरतने की बेवजह घर से बाहर ना निकले। साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। अपने हाथो को दिन में चार-पांच  बार साबुन से धोए। सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश और नियमों को सख्ती से पालन करें।  सरकार की साथ देकर हम सभी इस विश्व महामारी कोरोना वायरस से जंग जीत सकते हैं और सुबोध कुमार दास ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी हैं जिसका कोई इलाज नहीं है अतः इससे बचाव ही इसका इलाज है।

वहीं मौके पर उपस्थित गांव के वरिष्ठ नागरिक रघु दास, छोटेलाल दास, राजू कुमार, पशुराम दास और पंचायत वाशियो ने इस अनोखे पहल को लेकर प्रशंसा जताई।


 

 



 

No comments:

Post a Comment