Friday, March 27, 2020

गरीबों की मदद करने में भी फोटो खिंचवाना निंदनीय-गुरजीत सिंह



पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स


चारो तरफ कोरोना का तांडव दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है वहीं इस महामारी से मुकाबला कर बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया जिसमें जनता ने अपना पूरा योगदान किया  हमारे संवाददाता ने दीपदान फाउंडेशन के गुरजीत सिंह दीवान से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नही कि हमारे देश के पीएम और सीएम ने जनहित में सराहनीय कदम उठाए है  श्री दीवान ने कहा कि हम सब कर्फ्यू करके कोरोना जैसी महावारी से तो जैसे-तैसे निपट लेंगे पर समाज के गरीबों में जो भुखमरी फैल जाएगी उससे कैसे निपटेंगे फिर तो समाज में अपराध भी बढ़ेगा क्योंकि जो लोग रोज कमा अपनी जिंदगी गुजारते हैं वो लोग तो इस कर्फ्यू और लाँकडाउन में भूखे मरने लगेंगे श्री दीवान ने प्रेस के माध्यम जनता के उन लोगों से  अपील की जो कि दूसरों की मदद करने में सक्षम हैं वे लोग अपने आस-पास रहने वाले गरीब लोगों की मदद करने की अपील की साथ बहुत ही दु:खी भाव से श्री दीवान ने कहा कि कुछ लोग जो इस भारी विपदा के समय में भी गरीबों की मदद करने को विषेश धर्म जाति सम्प्रदाय आदि से जोड़ रहे है या जोड़ कर देख रहे यह मानवता के विपरीत है उन्होंने कहा कि धर्मार्थी को सिर्फ इंसानियत को ही सर्वोपरि रखते हुए इंसान की मदद करनी चाहिए श्री दीवान ने कहा कि जो लोग दान करते समय या गरीब लोगों की मदद करने में भी राजनीति करते जैसे किसी गरीब को कुछ भी देते समय फोटोज खिंचावाना बहुत ही निंदनीय कार्य क्योंकि किसी गरीब किए की फोटो खिंचवाना इसलिए गलत क्योंकि उससे ऐसा लगता है आप किसी गरीब का और उसके ऊपर पड़े वक्त का या तो मजाक उड़ा रहे है या उसकी गरीबी पर अपनी राजनीति चमकाने में लगे है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment