Sunday, March 29, 2020

गणेश पुर गांव में अभी तक नहीं हुआ सैनिटाइजर का छिड़काव





बघौली /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड अहिरोरी के ग्राम सभा उमरापुर के मजरा गणेश खेड़ा में बजबजाती गंदी नालियों में तथा गांव के अंदर ग्राम प्रधान के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार का छिड़काव नहीं कराया गया


बताते चलें कि कोविड-19 करो ना वायरस के चलते आज सभी ब्लाकों में ग्राम प्रधानों के द्वारा अपने अपने ग्राम सभाओं सैनिटाइजर का छिड़काव या फिर अन्य बैक्टीरिया नाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है लेकिन उमरा पुर ग्राम सभा के मजरा गणेशपुर में अब तक इस छिड़काव के लिए कोई भी जागरूक नहीं हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर जल्द से जल्द छिड़काव करवाया जाए।


 

 



 



No comments:

Post a Comment