भदरौली ॥ थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव गढ़ी गोरेलाल रामपुर चंद्रसैनी में अहमदाबाद से करीब आठ लोग शुक्रवार व शनिवार को गांव आए हुए थे। बाहर से आए हुए लोगों को ग्राम प्रधान ने सरकारी स्कूल में ही रुकवा दिया था ।जिससे गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीण कोरोना वायरस के डर से घरों में कैद हो गए। बाहर से आए हुए लोगों की सूचना जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाअध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ सरवन सिंह भदौरिया ने थाना प्रभारी पिढौरा उदल सिंह को दी । सूचना मिलते ही पिनाहट से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का मेडिकल परीक्षण किया । सूचना देने से अहमदाबाद से आया पवन भदौरिया बौखला गया । और उसने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को सूचना देने वाले जिला अध्यक्ष सरवन सिंह भदौरिया के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया । और सरवन सिंह भदौरिया को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने इस मामले की तहरीर थाना पिढौरा में दी है़ । वही सरवन सिंह का आरोप है कि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी उदल सिंह का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।
No comments:
Post a Comment