दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र एवं किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किसानों, युवाओं व आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो लोग दूसरे देश, प्रदेश और जिलों से लौटकर वापस अपने घर गांवों में आ रहे हैं, उनसे लोग दूरियां बनाएं और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें, जिससे समय रहते हुए उनका स्वास्थ्य चेकअप हो सके। जिससे गांव व परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से समय रहते बचाया जा सके। मुस्तफा हुसैन ने कहा कि देशभर के बड़े शहरों में रामपुर के हजारों युवक नौकर पेशा है और हजारों लोग दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, गुजरात, केरल आदि दूसरे राज्यों में रहकर कारीगर, मिस्त्री व मजदूरी का कार्य करते हैं। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट कर दिया गया है, जिस कारण दूसरे प्रदेश और जिलों में काम करने वाले लोग अपने गांवों को वापस लौट रहे हैं। ऐसे में गांवों में भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना हुआ है। मुस्तफा हुसैन ने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं वह लोग घबराए नहीं, इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। जिससे वह अपने परिवार व समाज को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा सकें।
No comments:
Post a Comment