कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सुधार के लिए महिला प्रतिभा का होना केवल प्रशासनिक विभाग का हिस्सा नहीं है, बल्कि महिलाओं से संबंधित सुधार की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पेंशन विभाग में हाल में तलाकशुदा बेटियों के संबंध में आदेश में संशोधन किया गया और अब तलाक का मामला लंबित होने पर भी महिला फेमली पेंशन की हकदार है। उन्होंने कहा कि भारत में महिलाएं न केवल प्रशासनिक कार्यों में अवसर और उत्कृष्टता चाहती हैं बल्कि सुरक्षाबलों, रक्षा तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। पहले इन क्षेत्रों में महिलाओं के प्रवेश को अच्छा नहीं समझा जाता था। पहले महिलाओं का उपायेग शिक्षण और समाज कल्याण के कार्यों में किया जाता था।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर आयोजित स्पर्धी आयोजनों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार प्रदान किए।
No comments:
Post a Comment