मौदहा हमीरपुर। दो मासूम बच्चो को फांसी के फन्दे मे लटकाकर मौत के घाट उतारने वाले र्निदयी पिता ने स्वम भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कोतवाली मौदहा अन्तर्गत ग्राम भवानी के मजरे अलीपुरा का है जहां दो मासूम बच्चों सहित र्निदयी पिता द्वारा फांसी मे लटकी लाशे देख परिजनो के होश फाख्ता हो गये। वही ह्रदयविदारक घटना की खबर लगते ही कोतवाली पुलिस सहित जिले के आलाधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ परिजनो से पूंछतांछ करते हुये उन्हें संत्वाना दी।
घटना का कारण ग्रह क्लेश के बाद नाराज पत्नी का मायके जाकर वापस न आना बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग ढाई माह पहले किसी बात को लेकर मृतक अमर सिंह (35) पुत्र जगरूप सिंह का पत्नी लक्ष्मी (30) से विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी अपने दोनो मासूम बच्चों प्रांशू(7) व प्रांशी (5) को लेकर अपने मायके दमोह मध्य प्रदेश चली गयी। बताया गया कि इस बीच मृतक अमर सिंह ने नाराज पत्नी लक्ष्मी (30) को मनाकर वापस घर लाने के बहुत प्रयास किये लेकिन पत्नी वापस आने के लिये तैयार नही हुयी जिसके बाद मृतक 14 मार्च को अपनी ससुराल दमोह जाकर पत्नी से दोनो बच्चो को लेकर घर वापिस आ गया और बीती रात अज्ञात कारणों के चलते ह्रदयविदारक घटना को अन्जाम देते हुये पहले अपने दोनो बच्चो को घर के कमरे मे फांसी पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया व उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पेशे से मजदूरी कर गुजरबशर करने वाला मृतक अमर सिंह शराब का भी लती बताया जा रहा है।
मृतक के छोटे भाई विजय सिंह ने बताया कि उसका भाई अमर सिहं परिवार सहित अलग अलग रहता था। सुबह देर तक भाई के घर का दरवाजा न खुलने पर उसने किसी तरह दरवाजा खोला व अन्दर प्रवेश किया तो बडे भाई के साथ दो मासूम भतीजे व भतीजी की लाशे फांसी के फन्दे मे लटकी देख उसकी रूह कांप गयी वहीं बूढे पिता जगरूप सिंह (68) ने कंपकपाती आवाज मे बताया कि उसके पुत्र का बीते लगभग 3 माह पहले मोटरसायकिल से एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद काफी इलाज कराया गया व आर्थिक तंगी के चलते इलाज के लिये उसे अपनी खेती भी बेचनी पडी और इसी बीच उसकी पत्नी भी किसी बात से नाराज होकर अपने मायके दमोह चली गयी। जिसके बाद उसका पुत्र आर्थिक तंगी के साथ मानसिक दबाव मे रहते हुये किसी होटल मे मजदूरी कर पेट पाल रहा था और इसी बीच बीते 14 मार्च को वह अपने दोनो बच्चो को भी ससुराल स ेले आया था और बीती रात उक्त घटना को अन्जाम देकर दो मासूम बच्चो सहित खुद की भी फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र त्रिपाठी सहित पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ,अपरपुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार व उपजिलाधिकारी अजीत परेश मौके पर पहुंचे और परिजनो से पूंछताछ करने साथ घटना की पडताल शुरू करते हुये उन्हें सांत्वना भी दी। जबकि पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने मामले का खुलासा करने के लिये फारेंसिक जांच भी शुरू करवा दी है। तीनो शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घटना की सूचना मृतक की पत्नी लक्ष्मी को भी परिजनो द्वारा दी गयी किन्तु समाचार लिखे जाने तक वह मौके पर नही आ सकी थी।
No comments:
Post a Comment