Thursday, March 19, 2020

दहशत में जी रहे लोग कोरोना का भय बाजारों से लेकर बसों में पसरा सन्नाटा





कछौना /हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) कहते हैं कि प्रत्यक्ष रूप से किसी चीज को देखने से उसके नाम का भय बहुत बड़ा होता है यह वाकया आज सच साबित हो रहा है कोरोना वायरस कितना खतरनाक है अथवा नही है यह लोग नहीं जानते लेकिन उसके नाम का खौफ इतना ज्यादा लोगों के दिमाग में उतर गया है कि अब वह दहशत में जीने को मजबूर हैं जिसका प्रभाव बाजारों सड़कों तथा बसों  व ट्रेनों में देखने को मिल रहा है    इन दिनों क्षेत्र में कोरोना नाम हर जुबां पर चल रहा है जबकि इस वायरस से खतरनाक अन्य कई बीमारियां है जिनको सुनकर लोग नहीं घबराते सरकार सड़क दुर्घटना को लेकर लाख प्रयास किए की हेलमेट लगाओ लेकिन आज भी उस सड़क दुर्घटना का भय लोगों में नहीं दौड़ा की वह हेलमेट लगाना जरूरी समझें जबकि कोरोना वायरस के दहशत में सड़कों एवं बाजारों में आमतौर से लोग मास्क लगाए दिखाई पड़ रहे हैं जबकि ट्यूबरक्लोसिस ,कैंसर, हैजा आदि जबरदस्त बीमारियों के नाम सुनकर लोग दहशत नहीं खाते लेकिन इस क्रोना वायरस के नाम से बहुत बड़ी दहशत लोगों के अंदर देखने को मिल रही है वजह सिर्फ कोरोना नाम ही सुना है बल्कि इससे ग्रसित मरीज को कुछ लोगों ने ही देखा होगा शायद इसीलिए इसकी दहशत लोगों के अंदर व्याप्त है


जबकि डॉ आग्रह कर रहे हैं की यह वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं जबकि इसका प्रभाव सड़कों बाजारो तथा यात्री वाहनों पर देखने को मिल रहा है जहां पर कभी खूब भीड़ हुआ करती थी वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment