Sunday, March 29, 2020

बिल्हौर बार एसोसिएशन द्वारा निरन्तर 2 दिनों से लंच पैकेट बांटे जा रहे




पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह, हरिओम भदौरिया द्वारा राहगीर एवं दूर दराज गरीब मजदूर आदि लोगों को 2दिनों से लगातार भोजन व्यवस्था चला रहे है आपको बताते चलें कि देश में फैली  कोरोनो महामारी की वजह से देश  में लॉक डाउन रहने तक भोजन व्यवस्था अनवरत चलती रहेगी आस पास के जिन लोगों को जानकारी नही है वे लोग इन  नम्बरों पर 9794477678,9956986533,9919988988 सम्पर्क करके भोजन प्राप्त कर सकते हैं


 

 



 

No comments:

Post a Comment