Saturday, March 28, 2020

भगवंतपुर गांव में हुआ कीटनाशक दवा का छिड़काव



पाली(हरदोई)-(अयोध्या टाइम्स) शनिवार को नगर से सटी ग्रामसभा भगवन्तपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया


जानकारी देते हुए प्रधान अमर प्रकाश बाजपेई उर्फ दारा सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इसके संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने कीटनाशक का छिडकाव कराया। प्रधान के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देश पर गांव के सभी मोहल्लों व गलियों में कीटनाशक का छिड़काव कराया गया हैं जिससे ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक खतरनाक रूप ले चुका हैं इसलिए इससे बचाव ही एक मात्र उपाय हैं।उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मास्क और सिनेटाइजर का जरूर प्रयोग करें।


 

 



 

No comments:

Post a Comment