Friday, March 20, 2020

 भदरौली में माँ भगवती माता पर नहीं लगेगा मेला






भदरौली । शुक्रवार को पिनाहट  क्षेत्र के कस्बा भदरौली में माता भगवती देवी मंदिर प्रांगण पर मंदिर की समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से इस वर्ष माँ भगवती देवी मंदिर पर मेला न लगने का निर्णय लिया गया। और शुक्रवार को ही भदरौली स्थित मां भगवती देवी मंदिर के पटो पर ताला जड़ दिया गया। समिति ने बताया कि इस वर्ष प्राचीन माँ भगवती देवी मंदिर पर किसी भी प्रकार के  मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा । सभी लोग अपने घर पर ही मां भगवती के नाम पूजा अर्चना  करें।


 

 



 



No comments:

Post a Comment