Tuesday, March 17, 2020

भारत सरकार के ट्रेजरी बिलों की नीलामी का कैलेंडर

केन्‍द्र सरकार की नकदी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद, भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ सलाह-मशविरा कर मार्च, 2020 में समाप्‍त तिमाही के लिए ट्रेजरी बिलों को जारी करने हेतु संबंधित धनराशियों को अधिसूचित करने का निर्णय लिया है, जो इस प्रकार है:-


 

















































ट्रेजरी बिलों की नीलामी के लिए अधिसूचित धनराशि


(18  मार्च  2020  से  31 मार्च 2020)      


(करोड़ रुपये में)



नीलामी की तिथि



जारी तारीख



91 दिवस



182 दिवस



364 दिवस



कुल



18-03-2020



19-03-2020



5,000



10,000



10,000



25,000



24-03-2020



26-03-2020



5,000



10,000



10,000



25,000



30-03-2020



31-03-2020



5,000



10,000



10,000



25,000



कुल



 



15,000



30,000



30,000



75,000



      भारत सरकार/भारतीय रिजर्व बैंक के पास पहले की ही तरह आगे भी ट्रेजरी बिलों की अधिसूचित राशि और पूर्व निर्धारित समय में संशोधन करने का लचीलापन होगा, जो भारत सरकार की आवश्‍यकताओं, उभरती बाजार स्थितियों और अन्‍य प्रासंगिक कारकों पर निर्भर करेगा। अत: आवश्‍यकता पड़ने पर कैलेंडर में परिवर्तन किया जा सकता है। तय अवधि के दौरान बीच में अवकाश पड़ने जैसे कारण भी इसमें शामिल हैं। इस तरह के किसी भी बदलाव के बारे में नियमित प्रेस विज्ञप्तियों के जरिए सूचित किया जाएगा।


ट्रेजरी बिलों की नीलामी पर भारत सरकार द्वारा 27 मार्च, 2018 को जारी सामान्‍य अधिसूचना संख्‍या एफ 4(2)-डब्‍ल्‍यूएंडएम/2018 में उल्लिखित शर्तें लागू होंगी। इसमें भारत सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधन किया जा सकता है।



No comments:

Post a Comment