पुष्प्रन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ:- भारत एकेडमी परिवार लखनऊ की ओर से रुपए 1,00000 (एक लाख ) का अंशदान पीएम रिलीफ फंड में कोरोना वायरस की महामारी से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए लिए किया जा रहा रहा हैं, प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर पूरा भारत देश लोगों की सेवा में लगा है यह देख कर बहुत अच्छी अनुभूति हो रही है, हमारे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ ,पुलिस, नगर निगम कर्मचारी, मीडिया एवं हमारे आसपास के युवा इस समय अपने देश की सेवा में तत्परता से लगे हैं ऐसा लग रहा है जैसे पूरा देश मानवता के एक सूत्र में बंध गया है इन सब युवाओं का भारत एकेडमी परिवार हार्दिक नमन करता है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर भी एक एक गरीब परिवार को भोजन पहुंचा रहे हैं हमारा देश इस महामारी को हराकर फिर से एक बार मजबूती से खड़ा होगा और एक नए भारत का निर्माण होगा यह विश्वास हम सबको होना चाहिए।
संस्थापिका - श्रीमती सरवन सक्सेना mob 9140304749
No comments:
Post a Comment