कानपुर- जहां पूरे देश में करोना वायरस का हाहाकार मचा है चारों तरफ लॉकडाउन है वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोई भी कालाबाजारी नहीं करेगा उचित रेट पर सामान बेचा जाएगा उसी को देखते हुए ,दबौली में मैं युवक कई दिनों से बाजार से भी सस्ते रेट में सब्जियां बेच रहे हैं जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके और उन्हें आसानी से उचित मूल्य पर सब्जी मिल सके यह संदेश दे रहे हैं कि कालाबाजारी नहीं करनी चाहिए, रोजाना सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक सब्जी सब्जियां उचित मूल्य पर बेचते हैं जैसे कि वह भी गोभी 7 रुपए ,बंद गोभी 7 रुपए, टमाटर 18 रुपए ,कद्दू वा बैगन 10 रुपए ,और लौकी 10 रुपए, किलो आलू 20 रुपए किलो के रेट में और भी सब्जियां बेच रहे हैं जिसका फायदा आम जनता को हो रहा है शिवम गुप्ता ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक हम लोग उचित मूल्य पर सब्जियां बेचेंगे, कमेटी में उपस्थित रहे मनोज पचोरी, शिवम गुप्ता ,महेंदर सविता, किशन सैनी, आदि लोग उपस्थित रहे कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment