Monday, March 30, 2020

असन्द्रा थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात बृजेश सिंह की एक और महानता की झलक




*ब्यूरो रिपोर्ट:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असन्द्रा पुलिस की सराहना आये दिन समाज मे बनी रहती है लगातार बढ़ती दिखाई देती है आज एक तरफ देश का हर ब्यक्ति इस महामारी से सहमा हुआ है वही आज असन्द्रा थाने में तैनात कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह की ड्यूटी देवीगंज चौराहे पर लगाई है सरकार के आदेशानुसार देवीगंज चौराहे पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है नियम से दुकाने खुलने से आस पास के लोगो को परेशानिया उठानी पड़ रही है लेकिन हर ब्यक्ति केंद्र सरकार की पहल से सन्तुष्ट भी दिखाई देता है जहाँ एक तरफ देश के कई जिलों से गरीब लोग अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ अपने घरों के पलायन कर रहे है वहीं आज देवीगंज चौराहे पर एक मानवता की तस्वीर भी दिखाई दी कुछ राहगीर जो राजस्थान से अपने परिवार के साथ अपने घर को निकले थे आज ओ देवीगंज चौराहे पर से गुजर रहे थे चौराहे पर मौजूद असन्द्रा पुलिसकर्मी कांस्टेबल बृजेश सिंह ने सभी राहगीरों को  बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री दे कर  जलपान कराया और शालीनता दिखाते हुए सभी राहगीरों से अपील किया आप सभी लोग अपने घर पहुँचने से पहले सरकारी अस्पताल जा के जाँच जरूर कराये और 15 दिन घर से बाहर नही निकलना हम सभी को सरकार के साथ मिलकर इस मुहिम का पालन करना है जिससे हम आप और अपना परिवार समाज सुरछित और खुशहाल रहे ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment