Wednesday, March 25, 2020

आम नागरिकों की सहायता हेतु जिला स्तरीय काॅल सेंटर स्थापित

शिवपुरी, 24 मार्च 2020/ नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण में आम नागरिकों की सहायता के लिए जिला स्तरीय काॅल सेंटर का संचालन ई-दक्ष केन्द्र शिवपुरी में किया जाएगा। काॅल सेंटर के नोडल अधिकारी के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में श्री अंकुर गुप्ता को नियुक्त किया गया है। 

काॅल सेंटर में कार्य करने के लिए 12 कर्मचारियों की पालीवार ड्यूटी लगाई गई है। इन पालियों के सुपरवाईजर के रूप में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के एम.पी.डब्लू. श्री राजेश शर्मा, श्री वी.के.कुशवाह एवं श्री महेन्द्र चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है। प्रथम पाली में प्रातः 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक सहायक ग्रेड-2 श्री अरूण फरेले, सहायक ग्रेड-3 श्री प्रवीण शर्मा, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री तरूण कुशवाह, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री राजेश खत्री की ड्यूटी लगाई है। द्वितीय पाली में दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री दीपक शर्मा, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री सोमित श्रीवास्तव, टेक्निशियन श्री अनिल राठौर, सहायक ग्रेड-तीन श्री अमन बाजपेई की ड्यूटी लगाई गई है। तृतीय पाली में रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री सोहन राजावत, श्री कमल बाथम, श्री दिलीप गोस्वामी, श्री धर्मेन्द्र कौरव की ड्यूटी लगाई गई है।

 

No comments:

Post a Comment